IND vs BAN: भारत के साथ बांग्लादेश की टक्कर, जानिए प्लेइंग XI से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी कुछ

IND vs BAN: गुरूवार 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.

World Cup 2023, IND vs BAN Playing XI & Live Streaming: गुरूवार 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस आधे घंटे पहले 1:00 बजे होगा. विश्व कप में भारतीय टीम का यह चौथा मुकाबला होगा. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात दे चुकी है. बहरहाल अब भारतीय टीम की निगाहें जीत का चौका लगाने पर होगी.

बता दें कि बांग्लादेश अंक तालिका में सातवें पायदान पर कायम है. अब तक बांग्लादेशी टीम ने कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात दी थी.

भारतीय टीम 3 मुकाबलों के बाद 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है. वहीं अब बांग्लादेशी टीम की निगाहें भारतीय टीम को हराकर अंक तालिका में लंबी छलांग लगाने पर होगी. जबकि भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकॉस्ट?

गौरतलब हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा, वहीं टॉस आधे घंटे पहले 1:30 बजे होगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस हिंदी-अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी.

बांग्लादेश -

नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, तौहीद हृदोय, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर, बल्लेबाज), मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद.

calender
18 October 2023, 08:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो