World Cup 2023: विश्व कप के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए शाकिब अल हसन

World Cup 2023: विश्व कप के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं.

Shakib Al Hasan Ruled Out From World Cup 2023: विश्व कप के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. ये झटका बांग्लादेश को विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज करने के बाद लगा है. बांग्लादेश ने सोमवार 06 नवंबर दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका 3 विकेट से हराया था.

लेकिन इसी मुकाबले में शाकिब के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई, जिसकी वजह से बांग्लादेशी कप्तान विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. पहले गेंदबाजी में शाकिब ने 2 विकेट अपने नाम किए.

इसके बाद बल्लेबाजी में लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 65 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे. हालांकि शाकिब अल हसन से ये प्रदर्शन तब देखने को मिला, जब उनकी टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है. वहीं चोट को लेकर की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद शाकिब ने उंगली एक्स-रे करवाया, जिसमें फैक्चर निकला.

वहीं बांग्लादेश के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत में ही शाकिब को चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने दर्द निवारक दवाओं और सहायक टेप की मदद से बल्लेबाजी जारी रखी.

विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा शाकिब अल हसन का प्रदर्शन -

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के अलावा शाकिब का प्रदर्शन एकदम साधारण रहा है. शाकिब अल हसन ने 7 मुकाबलों में महज 26.57 की औसत से 186 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में शाकिब ने मात्र 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम का टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला शनिवार 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेशी टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को महज 2 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

calender
07 November 2023, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो