BAN vs AFG: विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

BAN vs AFG: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान की बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंद डाला.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • जीत के साथ बांग्लादेश का विश्व कप के सफर का आगाज.
  • नजमुल हुसैन और मेहदी हसन मिराज ने खेली शानदार पारी.
  • शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ लिए 3 विकेट.

BAN Defeated AFG In World Cup 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान की बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकार विश्व कप में अपने सफर का शानदार आगाज किया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्ताने के खिलाड़ियों को 37.2 ओवर में ही ढ़ेर कर दिए. अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सर्वाधिक 47 रन बनाए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन की स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 34.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, शुरुआत में बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तंजिद हसन केवल पांच रन बनाकर रन आउट हो गए. 

मेहदी हसन और शांतो ने रहे जीत के हीरो

अफगानिस्तान को शुरुआत में मिली सफलता के बाद बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई थी. क्योंकी टीम के 27 रन के स्कोर पर लिटन दास भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, बांग्लादेश के बल्लेबाजी के क्रम को संभालते हुए मेहदी हसन मिराज ने शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 73 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाकर नवीन-उल-हक की गेंद पर रहमत को कैच दे बैठे. वहीं नजमुल हुसैन ने भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 83 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली.

कप्तान शाकिब अल हसन ने झटके 3 विकेट 

बांग्लादेश की जीत में कप्तान शाकिब अल हसन ने भी भूमिका निभाई. अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए शाकिब अल हसन ने 8 ओवर में 30 रन देकर तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने इब्राहिम ज़दरान को 22, रहमत को 18 और नजीबुल्लाह जादरान को 5 रनों पर आउट किया.   

calender
07 October 2023, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो