PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 205 रनों का लक्ष्य, शाहीन और वसीम ने झटके 3-3 विकेट

PAK vs BAN: विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है.

World Cup 2023, PAK vs BAN Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है.

बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 70 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला -

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में महज 204 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन का योगदान दिया. इसके अलावा बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी असफल रहे.

बांग्लादेश की खराब शुरूआत -

वहीं बांग्लादेशी टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. तंजीद हसन को शाहीन अफरीदी ने अपने जाल में फंसाया. इसके बाद नजमुल हुसैन शंटो भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. नजमुल 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं मुश्फिकुर रहीम 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि इसके बाद महमदुल्लाह ने डटकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया. लेकिन महमदुल्लाह भी 56 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए, उन्हें शाहीन अफरीदी क्लीन बोल्ड किया.

वहीं तौहीद हृदय ने 7 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश की टीम ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए. परिणामस्वरूप बांग्लादेशी टीम महज 204 रनों के स्कोर ढेर हो गई. इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है.

ऐसा रहा पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण -

वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 9 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर ने 8.1 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा हारिस रऊफ को 2 सफलता हासिल हुई. वहीं इफ्तिखार अहमद और ओसामा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

calender
31 October 2023, 06:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो