BAN vs NZ 2nd Test: बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पहले दिन गिरे कुल 15 विकेट, ऐसा रहा मैच का हाल

BAN vs NZ 2nd Test: इस समय बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी न्यूजीलैंड की हालत बेहद खराब हो गई है.

BAN vs NZ Mirpur Test 1st Day Highlight: इस समय बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी न्यूजीलैंड की हालत बेहद खराब हो गई है. मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने महज 55 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए हैं.

यहां शुरू से ही स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा टर्न मिल रही है. यही वजह है कि इस मुकाबले के पहले दिन 15 विकेट गिर चुके हैं. इन 15 विकेटों में से 13 विकेट स्पिनर्स ने अपने नाम किए हैं. बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पिच से शुरुआत से ही स्पिनर्स को मदद मिली और नियमित अंतराल में बांग्लादेश के विकेट गिरते रहे.

जाकिर हसन 8 रन बनाकर मिचेल सेंटनर का शिकार बने और महमुदुल हसन जॉय को 14 रन के निजी स्कोर पर एजाज पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मोमिनुल हक भी 5 रन बनाकर एजाज पटेल के जाल में फंसे. वहीं कप्तान शांतो 9 बनाकर आउट हुए, उन्हें सेंटनर ने LBW आउट किया. वहीं 15 ओवर के अंदर ही 47 रन के स्कोर पर बांग्लादेशी टीम के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

अजीब तरीके से आउट हुए मुशफिकुर रहीम -

बता दें कि यहां से मुशफिकुर रहीम 35 रन और शहादत हुसैन 31 रन ने 57 रन की साझेदारी कर बांग्लादेशी टीम को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसी स्कोर पर मुशफिकुर रहीम फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की वजह से आउट करार दे दिए गए. इसके बाद फिर से बांग्लादेशी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और पूरी टीम 172 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज (20 रन), नईम हसन (13 रन) ने कुछ देर तक विकेटों के बीच संघर्ष किया. इसके बाद के सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए. कीवी टीम के लिए मिचेल सेंटनर और ग्लैन फिलिप्स ने 3-3 विकेट अपने नाम किया, इसके अलावा एजाज पटेल को 2 और टिम साउदी को 1 सफलता मिली.

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ढाया कहर -

बता दें कि कीवी गेंदबाजों के इस बेहद शानदार प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कहर बरपाया. मेहदी हसन मिराज ने महज 20 रन के स्कोर पर डेवॉन कॉनवे (11 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं 22 रन के स्कोर पर टॉम लाथम 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कीवी टीम के विकेटों का पतन ऐसे ही जारी रहा. केन विलियमसन (13 रन), हेनरी निकोलस (1 रन) और टॉम ब्लंडेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

इस तरह पहले दिन का खेल खत्म होने तक ही न्यूजीलैंड ने 55 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए. कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल 12 रन और ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर नाबाद रहे, अब इन दोनों खिलाड़ियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए.

Topics

calender
06 December 2023, 08:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो