BAN vs NZ: बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को उसी के घर में पहली बार 5 विकेट से दी मात

BAN vs NZ: पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में टी20 मुकाबले में हराया है.

BAN vs NZ First T20 Match, Bangladesh Historic Win: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां बांग्लादेशी टीम ने खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में मात दे दी है.

पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में टी20 मुकाबले में हराया है. बता दें कि नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 1 रन के स्कोर पर ही न्यूजीलैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए. मेहदी हसन ने अपने पहले ही ओवर में टिम सेफर्ट को बिना खाता ही पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद अगले ही ओवर में शोरीफुल इस्लाम ने फिन एलन 1 रन और ग्लेन फिलिप्स को शून्य के स्कोर पर आउट किया.

नीशम ने खेली जुझारू पारी -

वहीं इस बेहद खराब शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड को डेरिल मिशेल (14 रन) और मार्क चैपमैन (19 रन) ने कुछ हद तक उबारने का प्रयास किया, लेकिन दोनों खिलाड़ी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. इसके बाद जेम्स नीशम ने 29 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं मिचेल सेंटनर (23 रन) और एडम मिल्ने (16रन) ने भी नीशम का पूरा साथ दिया.

इस तरह निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी. बांग्लादेश के लिए शोरीफुल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट झटके. वहीं तंजीम और रीशाद को 1-1 कामयाबी मिली.

बांग्लादेश की बल्लेबाजी -

वहीं 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर रॉनी तालुकदार (10 रन) के रूप में गिरा. इसके बाद 38 रन के स्कोर पर कप्तान शांतो भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट तो गंवाए लेकिन वह अपने लक्ष्य की ओर भी बढ़ रही थी.

67 के स्कोर पर सौम्य सरकार 22 रन, 96 के स्कोर पर तौहीद हृदोय 19 रन और 97 के रनों के स्कोर पर अफीफ हुसैन 1 रन बनाकर चलते बने. 97 के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद मुकाबला थोड़ा रोमांचक तो हुआ, लेकिन यहां से मेहदी हसन ने 16 गेंद पर 19 रन और लिट्टन दास 36 गेंदों में 42 रन बनाते हुए, छठे विकेट के लिए नाबाद 40 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को एतिहासिक जीत दिलाई. वहीं न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने, टिम साउथी, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर और बेन सियर्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Topics

calender
27 December 2023, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो