LIVE मैच में विस्फोटक खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती
ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान तमीम इकबाल को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जब यह दर्द हुआ, तब वह फील्डिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आया था.

भारत में आईपीएल का उत्साह अपने चरम पर है. वहीं, बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दौरान एक दुखद घटना घटी. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. मैच के दौरान तमीम इकबाल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी.
मैच के रेफरी देबब्रत पॉल ने दी जानकारी
इस घटना की गंभीरता को समझते हुए तमीम इकबाल को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी इंतजाम किया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते हेलीकॉप्टर से उनका परिवहन नहीं हो सका. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बारे में मैच के रेफरी देबब्रत पॉल ने ESPNcricinfo को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं हो पाने के बाद, तमीम को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
तमीम का न होना चुनौती
यह घटना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में हुई. 50 ओवर के इस मुकाबले में तमीम इकबाल शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब का हिस्सा थे. जब उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ, तब वे फील्डिंग कर रहे थे. शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 223 रन बनाए थे, जिसमें उनके कप्तान रायन रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. अब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सामने 224 रन का लक्ष्य है, लेकिन तमीम का न होना उनकी टीम के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.
तमीम इकबाल ने 2023 में बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वह अब तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 243 वनडे, 70 टेस्ट और 78 टी20 मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट में लगभग 15,000 रन बनाए हैं.