इस पाकिस्तानी दिग्गज ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन, कोई भी पाकिस्तान का खिलाड़ी शामिल नहीं

भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन बनाई है. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा को बनाया. मजे की बात ये है कि इस प्लेइंग इलेवन में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. बासित ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स और अजमतुल्लाह उमरजई को भी जगह दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेज़इबान था. लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत सभी मैच दुबई में खेले. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है. इस प्लेइंग इलेवन में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने अपनी टीम में 6 भारतीय, 4 न्यूजीलैंड और 1 अफगानिस्तान के खिलाड़ी को शामिल किया है. इसमें रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है.

टीम दुबई में हुए प्रदर्शनों को ध्यान में रखकर बनाई प्लेइंग इलेवन

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैंने अपनी टीम दुबई में हुए प्रदर्शनों को ध्यान में रखकर बनाई है. गद्दाफी स्टेडियम में भले ही कुछ शानदार प्रदर्शन हुए, लेकिन मैंने वही टीम चुनी जो मुझे सही लगी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर शानदार रहे. फाइनल में उनकी 76 रन की पारी ने भारत को जीत दिलाई.

प्लेइंग इलेवन में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं

उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स और अजमतुल्लाह उमरजई को भी जगह दी. बासित ने कहा कि नंबर 8 पर अक्षर पटेल और मिचेल सैंटनर में से सैंटनर को पसंद किया. उन्होंने मैट हेनरी और मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम में रखा. साथ ही वरुण चक्रवर्ती को भी जगह दी.

प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रविंद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, अक्षर पटेल/मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

calender
12 March 2025, 07:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो