BCCI ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. इसमें कुल 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें से 3 खिलाड़ी ग्रेड ए में रखे गए हैं. 4 खिलाड़ी ग्रेड बी का हिस्सा बने हैं और 9 खिलाड़ी ग्रेड सी में शामिल किए गए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 के लिए महिला क्रिकेटरों की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है. इस बार 16 महिला क्रिकेटरों को बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं, जो तीन ग्रेड्स में बांटे गए हैं. ग्रेड ए में 3 खिलाड़ी, ग्रेड बी में 4 और ग्रेड सी में 9 खिलाड़ी शामिल हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक के लिए है.

ग्रेड ए में टीम इंडिया की कप्तान शामिल

ग्रेड ए में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा को जगह दी गई है. ग्रेड बी में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है. ग्रेड सी में यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को रखा गया है. बीसीसीआई ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा की.

ग्रेड्स के लिए रकम निर्धारित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए दिए जाएंगे. ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलेगा. पिछले साल भी इन ग्रेड्स के लिए यही रकम निर्धारित की गई थी.

महत्वपूर्ण यह है कि बीसीसीआई पुरुष और महिला खिलाड़ियों को समान मैच फीस प्रदान करता है. हालांकि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच बड़ा अंतर है. पुरुषों के लिए चार ग्रेड्स हैं, जिसमें ग्रेड ए प्लस को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं, जबकि ग्रेड ए में 5 करोड़ रुपए और अन्य ग्रेड्स में क्रमशः 3 और 1 करोड़ रुपए मिलते हैं.

calender
24 March 2025, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो