Indian ODI Squad For South Africa Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है. भारतीय वनडे टीम का कप्तान केएल राहुल को को नियुक्त किया गया है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज रविवार 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगा.
इसके बाद रविवार 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. बता दें कि वनडे सीरीज के लिए BCCI ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया गया है.
साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम के माध्यम से दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. इस स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी मौका मिला है.
वहीं टीम में युवा गेंदबाजों को ही मौका दिया गया है. हालांकि अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 स्क्वाड का हिस्सा रहे स्पिनर कुलदीप यादव भी स्क्वाड में शामिल किया गया हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर और आवेश खान समेत चार गेंदबाजों को शामिल किया गया हैं.
ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान. First Updated : Thursday, 30 November 2023