टीम इंडिया पर 58 करोड़ की बारिश, रोहित-विराट और गंभीर को कितना पैसा मिलेगा?

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम इंडिया पर पैसे की बारिश हो रही है. बीसीसीआई ने गुरुवार को 58 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है. अब सवाल यह उठता है कि इस राशि में से सबसे ज्यादा पैसे किसे मिलेंगे और सबसे कम किसे मिलेगा?

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बीसीसीआई ने एक शानदार पुरस्कार की घोषणा की है. भारत के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद 58 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह राशि टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच वितरित की जाएगी. इसमें हेड कोच गौतम गंभीर को भी समान रूप से इनाम मिलेगा.

15 सदस्यीय टीम के हर खिलाड़ी को 3-3 करोड़ रुपये

15 सदस्यीय टीम के हर खिलाड़ी को 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को मिलने वाली 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी केवल खिलाड़ियों को दी जाएगी. इसका मतलब है कि हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ को इससे कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को भी इस पुरस्कार राशि में समान रूप से 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 50 लाख रुपये मिलेंगे. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि चयन समिति के अन्य चार सदस्य को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. बीसीसीआई के अन्य कर्मचारियों, जो दुबई में टीम इंडिया के साथ थे उनको भी 25-25 लाख रुपये मिलेंगे.

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने इस मामले में एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि बीसीसीआई टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी शानदार जीत के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. यह सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और मेंस टीम की चयन समिति के योगदान के लिए दिया जा रहा है. 

calender
20 March 2025, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो