बीसीसीआई ने IPL में गेंद पर लार के इस्तेमाल से हटाया बैन, जानें क्या बोले मोहम्मद सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटन्स के नए खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन हटाने के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया है. इस सीजन में गुजरात का हिस्सा बने सिराज ने कहा कि जब गेंदबाज को मदद नहीं मिल रही होती है, तब लार का इस्तेमाल करके रिवर्स स्विंग करा सकता है. उन्होंने कहा कि नए सीजन से पहले गुजरात से जुड़कर अच्छा लग रहा है. हां, मेरे लिए आरसीबी छोड़ना थोड़ा भावनात्मक था क्योंकि विराट भाई ने कठिन समय में मेरा काफी समर्थन किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटन्स के नए खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का स्वागत किया है. सिराज ने कहा कि यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा है. यह हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि जब गेंद कुछ नहीं कर रही होती है, तो गेंद पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

तेज गेंदबाज ने बताया कि लार का इस्तेमाल गेंद को रिवर्स करने में कैसे मदद करेगा? उन्होंने कहा कि कभी-कभी यह रिवर्स स्विंग में मदद करता है क्योंकि शर्ट पर गेंद को रगड़ने से रिवर्स स्विंग कराने  में मदद नहीं मिलती. लेकिन गेंद पर लार का इस्तेमाल करने से बनाए रखने में मदद मिलेगी, और यह जरूरी है.

पिछले सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे सिराज

सिराज पहले आरसीबी का हिस्सा थे. इस सीजन में उन्हें गुजराट टाइटन्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. सिराज गुजरात में आने से बेहद उत्साहित हैं और शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्सुक हैं. तेज गेंदबाज ने कहा कि नए सीजन से पहले गुजरात से जुड़कर अच्छा लग रहा है. हां, मेरे लिए आरसीबी छोड़ना थोड़ा भावनात्मक था क्योंकि विराट भाई ने कठिन समय में मेरा काफी समर्थन किया था, लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास एक शानदार टीम है.

गिल के बारे में क्या बोले सिराज?

सिराज ने कहा  कि अगर आप गिल की बात करें तो वह गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह कभी भी आपको कुछ नया करने से नहीं रोकते या आपकी योजनाओं में बाधा नहीं डालते. हमने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है और हमारे बीच व्यक्तिगत स्तर पर भी काफी अच्छा तालमेल है.

गुजरात टाइटन्स में रबाडा, राशिद और इशांत

गुजरातत की टीम में कगिसो रबाडा , राशिद खान और इशांत शर्मा जैसे स्टार और अनुभवी गेंदबाज हैं और सिराज उनके साथ मिलकर खुश हैं. यह वास्तव में एक बड़ी बात है क्योंकि यह एक अनुभवी लाइन-अप है और कुछ स्वस्थ कंपटीशन को बढ़ावा देगा, जो टीम के लिए अच्छा है. इन गेंदबाजों को बहुत अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है और वे अपनी योजनाओं को जानते हैं.

सिराज ने कहा कि इस लिहाज से आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में ऐसे गेंदबाजों का होना सौभाग्य की बात है, क्योंकि हमारे पास सभी तरह के गेंदबाज हैं, जिन्होंने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है.  

Topics

calender
21 March 2025, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो