score Card

IPL 2025: SRH बनाम MI मैच में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि, BCCI ने किए 4 अहम बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं, लेकिन इस मैच का माहौल आम दिनों से अलग है. पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र खिलाड़ियों और अंपायरों ने काली पट्टी बांधकर मैदान में कदम रखा है. यह निर्णय हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से लिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन यह मैच एक अलग ही माहौल में हो रहा है, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों और अंपायरों ने काली पट्टी बांधकर हिस्सा लिया है. यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई थी.

मैच से पहले टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ही BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस मुकाबले को विशेष रूप से शोक प्रकट करने का माध्यम बनाया.

BCCI ने इस मैच में चार अहम बदलाव किए:

काली पट्टी पहनना: दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे ताकि वे पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जता सकें.

एक मिनट का मौन: मुकाबला शुरू होने से पहले स्टेडियम में सभी ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.

कोई चीयरलीडर्स नहीं: आमतौर पर आईपीएल मुकाबलों में मौजूद रहने वाली चीयरलीडर्स को इस मैच से बाहर रखा गया, ताकि माहौल शांत और सादगीपूर्ण बना रहे.

बिना आतिशबाजी के आयोजन: मैच के दौरान और खासकर चौके-छक्के या जीत के जश्न में आमतौर पर की जाने वाली आतिशबाजी को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया.

BCCI ने स्पष्ट किया है कि यह कदम उन मासूम नागरिकों की याद में उठाया गया है जो आतंकवाद का शिकार हुए. क्रिकेट की दुनिया ने भी एकजुट होकर यह संदेश दिया कि ऐसे हमलों के खिलाफ पूरा देश एक स्वर में खड़ा है.

Topics

calender
23 April 2025, 07:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag