Asia Cup 2023: BCCI के अधिकारी PCB के बुलावे पर जाएंगे पाकिस्तान

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भेजे बुलावे को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्वीकार कर लिया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Asia Cup 2023: BCCI के अधिकारी PCB के बुलावे पर जाएंगे पाकिस्तान

ASIA CUP 2023: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है. इस बार का एशिया कप मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. जिसमे 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में होने हैं लेकिन इससे जुडी एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भेजे बुलावे को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्वीकार कर लिया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एशिया कप 2023 अभियान के दौरान पाकिस्तान का दौरा करने जा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पाकिस्तान चरण के मैचों में भाग लेने के लिए बीसीसीआई को निमंत्रण दिया था.

दोनों शीर्ष अधिकारी एशिया कप के दौरान बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला 4 सितंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे.

पाकिस्तान एशिया कप 2023 के 4 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को 9 मैचों की मेजबानी मिलेगी. पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है, लेकिन भारत द्वारा पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार करने के बाद मैचों का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया गया था.

बता दें कि ऐसा दूसरी बार होगा जब एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है. इससे पहले साल 2008 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया था.

calender
25 August 2023, 11:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो