IPL 2025 शुूरू होने से पहले BCCI का बड़ा कदम, 2 खिलाड़ियों को किया बैन, इन 3 पर भी मंडरा रहा खतरा
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लिया है. BCCI ने दो खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया है. बता दें कि ये सभी खिलाड़ी ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी तीन सीज़न, यानी 2025 से 2027 तक के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का मुद्दा आखिरकार साफ हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए यह सुनिश्चित कर दिया है कि कई बड़े क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी पूरे सीजन के दौरान उपलब्ध रहेंगे.
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है. BCCI ने दो खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन दोनों के अलावा 3 अन्य खिलाड़ियों पर भी बैन का खतरा मंडरा रहा है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे.
BCCI ने इन दो खिलाड़ियो को किया बैन
रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पांडे और श्रीमती कृष्णन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते गेंदबाजी करने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. भारतीय टीम के लिए खेल चुके मनीष को उनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते बैन किया गया है. क्रिकेटर पहले भी घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले गेंदबाजी को लेकर विवादों में रहे हैं.
वहीं श्रीजीत कृष्णन को भी BCCI ने बैन कर दिया है. यह पहली बार नहीं है जब उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे हैं. इससे पहले भी उन्हें संदिग्ध एक्शन के चलते चेतावनी दी गई थी.
इन 3 खिलाड़ियों पर भी बैन का खतरा
बल्लेबाज और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा का नाम संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की सूची में है. हुड्डा ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है, लेकिन इस विवाद के चलते उनके ऊपर ऑक्शन में नीलामी का असर पड़ सकता है. वहीं दूसरा नाम सौरभ दुबे और तीसरा केसी करियप्पा का है. इन दोनों खिलाड़ियों को भी संदिग्ध एक्शन की सूची में डाला गया है. दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर्स के रूप में ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है.
संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की जांच में सख्ती
BCCI ने स्पष्ट किया है कि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी. जो खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं, उन पर बोर्ड कड़ी निगरानी रखेगा. यदि उनका एक्शन फिर से संदिग्ध पाया जाता है, तो उन्हें भी बैन का सामना करना पड़ सकता है.
BCCI का यह कदम क्रिकेट के खेल में ईमानदारी और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. हालांकि, इससे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर बड़ा असर पड़ सकता है. इन खिलाड़ियों को अपनी स्थिति सुधारने और अपने एक्शन को सही करने का मौका मिलेगा या नहीं, यह समय बताएगा. लेकिन फिलहाल, इन खिलाड़ियों के लिए यह फैसला बड़ा झटका है.