IPL 2025 के बीच BCCI का कड़ा फैसला, अभिषेक नायर समेत दो कोचों की छुट्टी
IPL 2025 के बीच BCCI ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच और गौतम गंभीर के करीबी अभिषेक नायर को बाहर कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की गोपनीय बातें लीक होने के चलते यह सख्त कार्रवाई की गई है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा फेरबदल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पद से हटा दिया है. माना जा रहा है कि यह कदम हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम से लीक हुई जानकारी को देखते हुए उठाया गया है.
गौतम गंभीर के करीबी माने जाने वाले अभिषेक नायर को केवल 8 महीने पहले ही कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था. उन्होंने टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, बावजूद इसके उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI इस वक्त नायर और दिलीप की जगह तुरंत किसी को नहीं ला रहा है, क्योंकि टीम के मौजूदा बैटिंग कोच सितांशु कोटक पहले से सक्रिय हैं, और रायन टेन डोशेटे असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे हैं. माना जा रहा है कि टेन डोशेटे को अब फील्डिंग कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.
टीम इंडिया के तीन कोचों की छुट्टी तय
जहां तक ट्रेनर सोहम देसाई की बात है, उनके स्थान पर एक नया नाम सामने आ रहा है – एड्रियन ले रॉक्स. ले रॉक्स इस वक्त IPL 2025 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं और पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम कर चुके हैं. उनकी फिटनेस विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का नया ट्रेनर बनाया जा सकता है.
ड्रेसिंग रूम विवाद और खराब प्रदर्शन की सजा
फिलहाल बीसीसीआई की ओर से इन बदलावों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड जल्द ही इन पर अंतिम मुहर लगा सकता है. टीम इंडिया के मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में अभी भी ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, सिक्योरिटी मैनेजर, चेतन कुमार, राजीव कुमार, और टीम ऑपरेशन्स मैनेजर सुमित मल्लापुरकर शामिल हैं.
प्रदर्शन और अनुशासन दोनों पर कठोर नजर
BCCI के इस कदम से यह साफ है कि अब प्रदर्शन और अनुशासन दोनों पर कठोर नजर रखी जा रही है. आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


