Virat Kohli and Gautam Gambhir Interview: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में एक खुली बातचीत में अपने क्रिकेट करियर और पुरानी प्रतिद्वंद्विताओं पर चर्चा की है. बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने X अकाउंट पर एक टीज़र वीडियो पोस्ट किया. पूरी बातचीत जल्द ही BCCI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच पहली बार कोई खास बातचीत रिकॉर्ड की गई है.
टीजर में इस इंटरव्यू को "बहुत खास" कहा गया है. इसमें क्रिकेट की दो महान हस्तियों के विचारों को जानने का मौका मिलेगा. BCCI ने फैंस को इस "पहली बार देखी जाने वाली बेबाक बातचीत" के लिए जुड़े रहने का अनुरोध किया.
BCCI द्वारा शेयर की गई छोटी क्लिप में गंभीर और कोहली हल्के-फुल्के पल साझा कर रहे हैं. इसमें वो एक दूसरे के महत्वपूर्ण पारियों की सराहना करते हैं. बातचीत 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल की पुरानी यादों के साथ शुरू होती है. इसमें गंभीर ने कोहली की 2014-15 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की, जहां कोहली ने आठ पारियों में 692 रन बनाए थे.
आगे गंभीर ने कहा कि मुझे याद है जब आपने ऑस्ट्रेलिया में बड़ी सीरीज खेली थी, जहां आपने ढेर सारे रन बनाए थे और इससे आपको एक अलग जोन में पहुंचा दिया था. मेरे लिए वही अनुभव तब था जब मैंने नेपियर में खेला था. गंभीर ने यह भी माना कि उस स्तर की एकाग्रता उन्होंने फिर कभी महसूस नहीं की. उन्होंने कहा कि पीछे देखूं तो लगता है कि क्या मैं ढाई दिन बल्लेबाजी कर सकता हूं? मुझे नहीं लगता कि मैं इसे फिर से कर पाऊंगा.
विराट कोहली ने फिर गंभीर से पूछा कि क्या उन्होंने कभी बल्लेबाजी करते समय विरोधियों की बातों से विचलित या प्रेरित महसूस किया है? इस पर गंभीर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कोहली ने उनसे ज्यादा बार विरोधियों से झड़प की है. जिस पर दोनों हंस पड़े. गंभीर ने कहा, "आपने मुझसे ज्यादा झगड़े किए हैं।" विराट ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं बस मान्यता चाहता हूं, मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलत है, मैं चाहता हूं कोई कहे 'हां, यह सही तरीका है.' First Updated : Wednesday, 18 September 2024