BCCI: टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी, ऐसी कंपनियां नहीं ले सकती हिस्सा...BCCI के निर्देश

BCCI ने लीड स्पॉन्सर के लिए इन्विटेशन टू टेंडर रिलीज किया है जिसमें कुछ कंपनियां हिस्सा नहीं ले सकती।

calender

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर्स के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर जारी करते हुए BCCI ने कुछ निर्देश दिए हैं जिनमें बताया गया है कि इस टेंडर में किस प्रकार की कंपनियां हिस्सा नहीं ले सकती। दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर का अब तक का टेंडर समाप्त हो चुका है जिसके चलते आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम ने बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी पहनी थी। 

BYJU’S थी अबतक लीड स्पानसर 
अब तक भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर BYJU’S  कंपनी थी लेकिन अब 23 मार्च 2023 को उसने अपना टेंडर खत्म कर लिया। बाईजूस क्रिकेट टेंडर खत्म होने से इंडियन क्रिकेट टीम के पास अब कोई लीड स्पांसर कंपनी नहीं है इसलिए नए लीड स्पॉन्सर कंपनी के लिए बीसीसीआई ने टेंडर जारी कर दिया है। 

कौन ले सकता है टेंडर 
बीसीसीआई ने लीड स्पॉन्सर के लिए इन्विटेशन टू टेंडर रिलीज किया है जिसे कोई भी 5 लाख से अधिक GST के साथ खरीद सकता है। बीसीसीआई  की इस नीलामी में कई प्रकार की कंपनियां शामिल हो सकती है लेकिन उसके लिए कैटेगरी तय की गई है। बीसीसीआई ने कुछ विशेष प्रकार की कंपनियों को इसमें हिस्सा लेने साफ मना किया है। 

कौन नहीं ले सकता हिस्सा 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्कोहल, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी, रियल मनी गेमिंग, तंबाकू, एथलीजर, एंड स्पोर्ट्सवीयर मैन्यूफैक्चरर जैसे श्रेणियों की कंपनिया इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं। बीसीसीआई का कहना है कि जो कंपनी सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने का काम करती हो उस तरह की किसी भी कंपनी को लीड स्पॉन्सर नहीं बनाया जाएगा। बीसीसीआई चाहती है कि स्पांसर के रूप में कोई भी इस तरह की कंपनी प्रोमोट ना हो जो युवाओं को प्रभावित करे और उन पर बुरा असर डाले। अभी तक जो भी कंपनियां बीसीसीआई की स्पॉन्सर रही है वो अच्छी छवि वाली कंपनियां थी और आगे भी ऐसा ही रखने का प्रयास है। First Updated : Thursday, 15 June 2023

Topics :