क्या टीम इंडिया के लिए आएगा नया नियम? खिलाड़ियों के परिवार को लेकर BCCI अब ये फैसला लेगी!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव करने जा रहा है. नया नियम यह होगा कि खिलाड़ी अगर बड़े दौरों पर अपने परिवार को साथ ले जाना चाहें तो उन्हें बीसीसीआई से इजाजत लेनी होगी. हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस नियम के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद बीसीसीआई के सूत्रों से इस बदलाव की खबरें आ रही हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे ताकतवर और अमीर क्रिकेट बोर्ड है. ये अब खिलाड़ियों के परिवारों के संबंध में बनाए गए नियमों को बदलने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव करने जा रहा है. नया नियम यह होगा कि खिलाड़ी अगर बड़े दौरों पर अपने परिवार को साथ ले जाना चाहें तो उन्हें बीसीसीआई से इजाजत लेनी होगी. हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस नियम के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद बीसीसीआई के सूत्रों से इस बदलाव की खबरें आ रही हैं.

सख्त ट्रैवल पॉलिसी

बीसीसीआई ने पिछले कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद सभी खिलाड़ियों के लिए सख्त ट्रैवल पॉलिसी लागू की थी, जिसके तहत विदेशी दौरों पर परिवार की मौजूदगी को सीमित किया गया था. नए नियम के अनुसार, खिलाड़ी अपने परिवार को सिर्फ दो हफ्ते के लिए ही लेकर जा सकते थे, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने इस नियम को लेकर असंतोष जताया था. विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि बड़े मैचों और मुश्किल समय के दौरान परिवार के पास जाना खिलाड़ियों के मानसिक तनाव को कम करता है. उनके इस बयान का कई दिग्गजों ने समर्थन किया. 

अब बीसीसीआई इस नियम में रियायत देने की संभावना जताता हुआ नजर आ रहा है. खासकर तब जब टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के लंबी दौरे पर जाना है, जो 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा. इस दौरे के दौरान पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे और खिलाड़ियों के लिए अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना एक चुनौती हो सकता है.

calender
18 March 2025, 11:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो