Rohit Sharma: फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बोले- '2003 में क्या हुआ परवाह नहीं'
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरानी यादों लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि अहम अतीत नहीं बल्कि वर्तमान बेहद महत्वपूर्ण है.
Rohit Sharma on IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले के लिए जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसके जेहन में विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली हार की यादें भी ताजा होंगी.
लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरानी यादों लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि अहम अतीत नहीं बल्कि वर्तमान बेहद महत्वपूर्ण है.
फाइनल मुकाबले से पहले रोहित ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस -
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से जब विश्व कप 2003 के फाइनल में मिली शिकस्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "मैं इसकी परवाह नहीं करता कि 2003 के विश्व कप में क्या हुआ था. पिछले 10 मुकाबलों में क्या हुआ इसकी भी परवाह नहीं करता. वे मुकाबले केवल आत्मविश्वास के लिहाज से महत्वपूर्ण थे. अब सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कल क्या होता है, हम कल क्या करते हैं."
🎙️ #TeamIndia Captain Rohit Sharma addressing the pre-match press conference ahead of the #CWC23 Final 🏟️#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/7SgUX0ws9q
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
वहीं क्या भारतीय टीम पर अतीत का क्या दवाब है? यह सवाल पूछने पर रोहित ने कहा कि, "हम जब भी ऐसा कोई टूर्नामेंट खेलते हैं, तो खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म अतीत में विश्व कप फाइनल खेलने से अधिक महत्वपूर्ण होती है. हमारे पास साल 2011 के भी दो खिलाड़ी हैं जो विश्व कप फाइनल का हिस्सा रहे हैं. हम जानते हैं कि दबाव को कैसे झेलना है. हम जिस तरह से अब तक खेले हैं, बस उसी को जारी रखना चाहते हैं."
विश्व कप फाइनल खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन -
इसके अलावा फाइनल मुकाबले में अश्विन के खेलने के सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा कि, "अभी हमने अंतिम एकादश पर फैसला नहीं किया है. 15 खिलाड़ियों में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और इसके बाद फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों के मुताबिक़ फैसला करना होगा."
Rohit Sharma in PC: Doesn’t matter what happened in 2003. Doesn’t matter what happened in the last 10 games. They were only important from a confidence pov.
— Chetan Narula (@chetannarula) November 18, 2023
What’s important is what happens tomorrow… what we do tomorrow! #IndvsAus #CWC23 #CWC23Final pic.twitter.com/VMgcXbqvs3
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर क्या बोले रोहित -
वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के बारे में सवाल पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि, "ट्रैक पर थोड़ी घास है, इससे पहले भारत-पाकिस्तान मैच में विकेट काफी सूखा था. मेरी समझ से यह विकेट भी धीमा होगा. हम कल पिच देखेंगे और फिर आकलन करेंगे. तापमान थोड़ा कम हो गया है. मुझे नहीं पता कि ओस कितनी अहम भूमिका में होगी. मुझे नहीं लगता कि टॉस इस मुकाबले में कोई बड़ी भूमिका अदा करेगा."