score Card

WPL 2025 के पहले मुकाबले में ऋचा का कहर, गुजरात के बॉलर्स को जमकर तोड़ा, बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. गत चैंपियन आरसीबी ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया. WPL 2025 के पहले मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है. गत चैंपियन RCB ने सीजन के पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की.

गुजरात ने बनाए 201 रन

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 201 रन बनाए. हालांकि, RCB के गेंदबाजों ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन गुजरात का स्कोर बड़ा साबित हुआ.

RCB ने 9 गेंद पहले जीता मैच

जवाब में, RCB ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. RCB के लिए एलिस पेरी ने 57 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 64 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मंधाना का टॉस और ड्यू का असर

वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मंधाना ने कहा था कि मैच में ड्यू (नमी) बड़ी भूमिका निभा सकती है और यही हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन दूसरी पारी में ड्यू के कारण गेंदबाजी करना RCB के लिए आसान हो गया.

RCB ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस मैच के बाद, RCB ने WPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज़ करने का रिकॉर्ड भी बना लिया. RCB पहली टीम बन गई है जिसने WPL के इतिहास में 200 से अधिक रनों का स्कोर सफलतापूर्वक चेज़ किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पास था, जिन्होंने 2024 में 191 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

गुजरात के लिए निराशाजनक दिन

गुजरात के लिए यह एक शर्मनाक पल था, क्योंकि WPL के इतिहास में चार सबसे बड़े चेज़ गुजरात टीम के खिलाफ ही हुए हैं.

calender
14 February 2025, 11:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag