भारतीय टीम की शर्मनाक हार, 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने दी मात, 69 साल बाद रचा इतिहास

Bengaluru Test: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट जीता है. इससे पहले कीवियों ने आखिरी बार 1988 में मुंबई में मात दी थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

रविवार को भारत को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में भारत 46 रन पर ढेर हो गया. न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के 69 सालों में अपना तीसरा टेस्ट मैच जीता और इतिहास रच दिया. बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात देकर ये इतिहास रचा है.

भारत ने 107 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब कीवी 1-0 से आगे हो गए हैं. दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. 

न्यूजीलैंड ने दी भारतीय टीम को मात

बेंगलुरु टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने उन्हें तीनों पारी में शर्मनाक मात दी है. भारत की पहली पारी मात्र 46 रन पर सिमट गई, जो घरेलू धरती पर टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे कम स्कोर रहा. इसके बावजूद, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन मैच नहीं बचा सकी.

46 रन पर ढेर हुआ भारत

पहले दिन भारत के केवल 46 रन पर ऑल आउट होने से मैच का रुख पहले ही तय हो गया था. यह भारतीय धरती पर अब तक का सबसे कम स्कोर है. इसके बावजूद, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में संघर्ष किया और 462 रन बनाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाए, वहीं सरफराज खान ने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ऋषभ पंत ने भी 99 रन की दमदार पारी खेली.

न्यूजीलैंड की मजबूत पकड़

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 356 रन बनाए, जिसमें रचिन रवींद्र के 134 रन और डेवोन कॉन्वे के 91 रन शामिल थे. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने पांच विकेट और विल ने सात विकेट लिए. विल के इस शानदार प्रदर्शन से वह अपने पहले टेस्ट में ही स्टार खिलाड़ी बन गए. उनके आक्रामक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और हार का सामना करना पड़ा.

भारत के लिए वापसी का सवाल

भारत को 1988 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट हार का सामना करना पड़ा. यह भारत के लिए 12 साल में घरेलू मैदान पर दूसरी हार है. अब भारतीय टीम के पास मौका है कि वह पुणे में 24 अक्टूबर को होने वाले अगले टेस्ट में वापसी करे और इस हार को भुलाकर जीत हासिल करे.

calender
20 October 2024, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो