Bhavani Devi: भवानी देवी ने वर्ल्ड चैंपियन को मात देकर रचा इतिहास, एशियाई चैंपयिनशिप में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय तलवारबाज

Bhavani Devi: सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी देवी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है। भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला मेडल है।

Bhavani Devi In Asian Fencing Championships: सोमवार 19 जून को भारतीय फेंसर भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। दरअसल भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। हालांकि भवानी देवी को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला मेडल है।

भवानी देवी को सेमीफाइनल में मिली हार -

चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के हांथों हार का सामना पड़ा। इस मुकाबले में जेनाब डेयिबेकोवा ने भवानी को 14-15 से मात दी, लेकिन इसके बाद भी इस टूर्नामेंट में भवानी देवी ने भारत के लिए पहला मेडल सुनिश्चित किया।

भवानी देवी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में गत विश्व विजेता जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराया था। दरअसल, मिसाकी एमुरा के खिलाफ यह भवानी देवी की यह पहली जीत थी, इससे पहले हर बार जापानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को मात दी थी।

एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज -

वहीं एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी देवी को बधाई दी है। राजीव मेहता ने कहा कि, "यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है, भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और नहीं कर पाया है। वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला तलवारबाज हैं, मैं भवानी सिंह को पूरे तलवारबाजी जगत की तरफ से बधाई देता हूं।"

calender
19 June 2023, 06:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो