Bhavani Devi: भवानी देवी ने वर्ल्ड चैंपियन को मात देकर रचा इतिहास, एशियाई चैंपयिनशिप में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय तलवारबाज
Bhavani Devi: सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी देवी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है। भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला मेडल है।
Bhavani Devi In Asian Fencing Championships: सोमवार 19 जून को भारतीय फेंसर भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। दरअसल भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। हालांकि भवानी देवी को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला मेडल है।
HISTORY created 🔥 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) June 19, 2023
Bhavani Devi (WR 49) upsets reigning World Champion & World No. 1 Misaki Emura 15-10 to advance into Semis (Sabre) of Asian Fencing Championships.
➡️ India thus assured of historic 1st ever medal in Asian Fencing Championships. pic.twitter.com/HU3LQGJ9Np
भवानी देवी को सेमीफाइनल में मिली हार -
चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के हांथों हार का सामना पड़ा। इस मुकाबले में जेनाब डेयिबेकोवा ने भवानी को 14-15 से मात दी, लेकिन इसके बाद भी इस टूर्नामेंट में भवानी देवी ने भारत के लिए पहला मेडल सुनिश्चित किया।
भवानी देवी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में गत विश्व विजेता जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराया था। दरअसल, मिसाकी एमुरा के खिलाफ यह भवानी देवी की यह पहली जीत थी, इससे पहले हर बार जापानी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को मात दी थी।
HISTORICAL FEAT 🚨
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) June 19, 2023
What a phenomenal performance by @IamBhavaniDevi who scored a fascinating victory over Reigning World Champion and WR1.
She ensures India’s first ever Medal in this competition.
Congratulations 🎉 pic.twitter.com/GKlDahjeQa
एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज -
वहीं एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी देवी को बधाई दी है। राजीव मेहता ने कहा कि, "यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है, भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और नहीं कर पाया है। वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला तलवारबाज हैं, मैं भवानी सिंह को पूरे तलवारबाजी जगत की तरफ से बधाई देता हूं।"