Bajarang Punia: बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, NADA ने किया सस्पेंड, ओलंपिक जाने की उम्मीदों पर खतरा

भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. वहीं, पेरिस में होने वाले ओलंपिक में पहलवान बजरंग पूनिया के लिए खेलना अब मुश्किल होता नजर आ रहा है. दरअसल 5 मई यानी आज राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने बड़ा फैसला लेते हुए पहलवान बजरंग पूनिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

Dimple Kumari
Dimple Kumari

Bajarang Punia: भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. वहीं, पेरिस में होने वाले ओलंपिक में पहलवान बजरंग पूनिया के लिए खेलना अब मुश्किल होता नजर आ रहा है. दरअसल 5 मई यानी आज राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने बड़ा फैसला लेते हुए पहलवान बजरंग पूनिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, जिससे अब इस स्टार पहलवान की पेरिस ओलिंपिक में खेलने को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.

नहीं दिया था सैंपल

बता दें कि नाडा का यह आदेश 10 मार्च को सोनीपत में चयन परीक्षण के दौरान पूनिया के डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद आया है. कुछ महीने बाद बजरंग पूनिया ने एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्सपायर होने का आरोप भी लगाया था, इसके बाद उन्होंने सोनीपत में टेस्ट के दौरान सैंपल देने से इनकार कर दिया था. अब अगर उनके उपर लगा यह बैन नहीं हटा तो पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले फाइनल ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे .

ओलंपिक में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत के लिए ओलंपिक कांस्य पदक जीता है. टोक्यो में हुए  ओलंपिक 2020 में उन्होंने 65 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. ऐसे में अब उन पर पेरिस में होने वाले  ओलंपिक में भाग ना लेने का खतरा मंडरा रहा है.  भारत को अब तक 67 किलोग्राम की वेट कैटेगरी में ओलंपिक कोटा नहीं मिला है. कोटा हासिल करने के लिए ट्रायल्स जीतने वाले सुजीत कलकल 9 मई को वर्ल्ड क्वालिफायर्स में उतरेंगे.

calender
05 May 2024, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो