Asia Cup 2023: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हुए केएल राहुल

Asia Cup 2023: केएल राहुल चोट के चलते लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे. लेकिन फिर राहुल को फिट बताकर एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया. अब वे शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

KL Rahul Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के बाहर होने की जानकारी दी है.

केएल राहुल चोट के चलते लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे. लेकिन फिर राहुल को फिट बताकर एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया. अब वे शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. गौरतलब हो कि केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद से वे लगातार क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे.

राहुल सर्जरी से लौटने के बाद फिट होने के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) पहुंचे. यहां उन्होंने कमबैक के लिए कड़ी मेहनत की. इसी बीच भारत ने एशिया कप के लिए टीम घोषित की और राहुल को भी शामिल किया. लेकिन राहुल की फिटनेस पर अभी तक सवाल बरकरार है. अगर वे फिट होते तो शुरुआती दो मुकाबलों के लिए ड्रॉप नहीं किए जाते.

हालांकि कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि राहुल ने काफी अच्छी प्रोग्रेस की है. वहीं ICC की खबर के अनुसार राहुल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे. वे बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही रहेंगे और 4 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे.

कोच द्रविड़ ने केएल राहुल को लेकर कहा कि, "उन्होंने काफी अच्छा किया है. उनकी प्रोग्रेस काफी अच्छी है. लेकिन वे शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अगले कुछ दिनों तक उनकी देखभाल होगी."

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के चार खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर थे. केएल राहुल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर भी चोटिल थे. लेकिन वे फिटनेस के सभी मानकों पर खरे उतरे हैं. अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहद शानदार तरीके से टीम में वापसी की है.

calender
29 August 2023, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो