मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह शुरूआती मैच से हुए बाहर, जानें कब होंगे टीम में शामिल

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरूआत के कुछ मैच मिस कर सकते हैं. सिडनी में चोट के बाद बुमराह को चोट लगी थी और तब से वे मैदान से बाहर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई कैंप में शामिल होना है. उससे पहले क्रिकेटर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करना होगा और डॉक्टरों की मंजूरी के बाद ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IPL 2025: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरूआत के कुछ मैच मिस कर सकते हैं. 31 वर्षीय बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी और तब से वे मैदान से बाहर हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया था और वे अभी चोट से उबर रहे हैं.

मौजूदा स्थिति के अनुसार, अहमदाबाद में जन्मे इस क्रिकेटर को अप्रैल के पहले सप्ताह में मुंबई कैंप में शामिल होना है. उससे पहले क्रिकेटर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करना होगा और डॉक्टरों की मंजूरी के बाद ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे.

2023 में भी नहीं खेला था आईपीएल

इस बीच, बुमराह चोट के कारण आईपीएल के 2023 एडिशन से भी बाहर हो गए थे. उन्होंने सर्जरी करवाई और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी की. तब से, उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इससे पहले कि पीठ की चोट वापस आ जाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने कार्यभार प्रबंधन के बारे में शिकायत की, लेकिन मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद, उन्हें अतिरिक्त भार उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा और यही कारण हो सकता है कि वह फिर से चोटिल हो गए.

23 मार्च को चेन्नई से होगा पहला मैच

मुंबई अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी, उसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी. बुमराह के अप्रैल के महीने में इन मैचों में नहीं खेलने की संभावना है. इस बीच, बुमराह की अनुपस्थिति में ट्रेंट बोल्ट , दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को गेंद के साथ अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.

हालांकि अधिकांश खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो चुके हैं. महेला जयवर्धने अगले सीजन के लिए मुख्य कोच के रूप में वापस आ गए हैं, जबकि पिछले सीजन में भारी विवाद के बावजूद पांड्या कप्तान बने रहेंगे. 

Topics

calender
15 March 2025, 07:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो