मेलबर्न और स‍िडनी टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े फेरबदल, 19 साल के लड़के की एंट्री, भारत के लिए बनेगा चुनौती

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 19 साल ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को नाथन मैक्सविनी की जगह पर शामिल किया गया है

calender

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के बचे आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. मेलबर्न और स‍िडनी में होने वाले चौाथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन की तीन साल से अधिक समय में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के स्टेडियम में होगा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारू टीम 19 वर्षीय सैम कॉन्सटास को डेब्यू का मौका देने जा रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को युवा ओपनिंग बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं. न्यू साउथ वेल्स से ताल्लुक रखने वाले सैम को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं और चयनकर्ता उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देते हुए देखना चाहते हैं.

कॉनस्टास का दमदार रिकॉर्ड

सैम कॉन्स्टास के चयन का आधार उनका हालिया प्रदर्शन है. 2024 बिग बैश लीग में उन्होंने सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की और सिर्फ 26 गेंदों पर 57 रन बनाए. यह पारी सिडनी थंडर के इतिहास की सबसे तेज अर्धशतक बन गई.

भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री इलेवन की ओर से खेलते हुए सैम ने शानदार 107 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाजों का सामना किया था. वहीं, इंडिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

वहीं तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन का भी कमबैक हुआ है. झाए इंजरी के बाद वापस टीम में आए हैं. वह द‍िसंबर 2021 में एशेज सीरीज के दौरान एड‍िलेड में खेले थे. उनकी कुल मिलाकर तीन साल बाद वापसी हुई है. उनके साथी तेज गेंदबाज सीन एबॉट की भी मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा तस्मानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले शामिल किया गया था. 

मेलबर्न में होगा BGT का अगला टेस्ट 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 26 दिसंबर (बॉक्स‍िंंग डे) से होगा. इससे पहले 18 द‍िसंबर को हुआ गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो हुआ था. ऑस्ट्रेल‍िया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. फ‍िर भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोष‍ित की थी. इस तरह भारतीय टीम को 275 रनों का स्कोर जीतने के ल‍िए म‍िला था. लेक‍िन जब भारत का स्कोर 8/0 हुआ तभी पांचवें द‍िन खराब रोशनी और बार‍िश के कारण मैच नहीं हो पााया, बाद में इसे ड्रॉ घोष‍ित कर द‍िया गया.

आख‍िरी दो टेस्ट के लि‍ए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाए रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्ववॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर First Updated : Friday, 20 December 2024