विराट पर छाया बिहू डांस का खुमार, बीच मैदान किया रियान पराग का सिग्नेचर स्टेप

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम रविवार को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भिड़ी. इस मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कैच पकड़ने के बाद एक खास डांस करते हुए नजर आए. कोहली ने रियान पराग को कॉपी करते हुए उनका सिग्रेचर डांस स्टेप किया. यह खास नजारा श्रीलंकाई पारी के दौरान देखने को मिला. 27वें ओवर में अक्षर पटेल के ओवर में सदीरा समरविक्रमा शॉट खेलने गए और गेंद बल्ले का एज लेकर कवर की तरफ चली गई

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके. पहले वनडे की तरह दूसरा वनडे भी फ्लॉप रहा. पहले मैच में 24 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में उन्होंने 14 रन बनाए. लेकिन विराट कोहली मैदान पर कुछ ना कुछ कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. दूसरे वनडे में विराट कोहली की एक हरकत चर्चा का विषय बन गई है. यहां तक ​​कि बेंच पर बैठे रियान पराग भी हैरान रह गए. 

ये मोमेंट भारत की फील्डिंग के दौरान. जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब अक्षर पटेल 27वां ओवर फेंकने आए. उस ओवर की तीसरी गेंद पर सादिरा समाराविक्रमा ने ऊंचा चौका लगाया. लेकिन मैदान के अंदर ही रहे. कवर पर खड़े विराट कोहली ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया. जैसे ही उन्होंने ये कैच पकड़ा तो उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया.

विराट कोहली ने असमिया डांस

कैच लेने के बाद विराट कोहली डग आउट की ओर बढ़े और असमिया डांस स्टेप किया. उनका सेलिब्रेशन देख रियान पराग भी मुस्कुरा दिए. रियान पराग आसा से आता है. उन्हें आईपीएल में कैच पकड़ने के बाद इस तरह जश्न मनाते हुए भी देखा गया है. इस बीच विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रहे हैं.

रियान पराग को अभी तक वनडे में नहीं मौका

अभी खेले गए दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 32 गेंदों पर 24 और 19 गेंदों पर 14 रन बनाए. टी20 में खेलने वाले रियान पराग को अभी तक वनडे में मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें तीसरे मैच में मौका मिलेगा या नहीं इस पर संशय है.

इंडिया पर बढ़ा दबाव

श्रीलंका के सीरीज में 1-0 से आगे होने से टीम इंडिया पर दबाव होगा. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 240 रन बनाए और जीत के लिए 241 रन दिए. भारत 42.2 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.

calender
05 August 2024, 09:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो