IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके. पहले वनडे की तरह दूसरा वनडे भी फ्लॉप रहा. पहले मैच में 24 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में उन्होंने 14 रन बनाए. लेकिन विराट कोहली मैदान पर कुछ ना कुछ कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. दूसरे वनडे में विराट कोहली की एक हरकत चर्चा का विषय बन गई है. यहां तक कि बेंच पर बैठे रियान पराग भी हैरान रह गए.
ये मोमेंट भारत की फील्डिंग के दौरान. जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब अक्षर पटेल 27वां ओवर फेंकने आए. उस ओवर की तीसरी गेंद पर सादिरा समाराविक्रमा ने ऊंचा चौका लगाया. लेकिन मैदान के अंदर ही रहे. कवर पर खड़े विराट कोहली ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया. जैसे ही उन्होंने ये कैच पकड़ा तो उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया.
कैच लेने के बाद विराट कोहली डग आउट की ओर बढ़े और असमिया डांस स्टेप किया. उनका सेलिब्रेशन देख रियान पराग भी मुस्कुरा दिए. रियान पराग आसा से आता है. उन्हें आईपीएल में कैच पकड़ने के बाद इस तरह जश्न मनाते हुए भी देखा गया है. इस बीच विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
अभी खेले गए दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 32 गेंदों पर 24 और 19 गेंदों पर 14 रन बनाए. टी20 में खेलने वाले रियान पराग को अभी तक वनडे में मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें तीसरे मैच में मौका मिलेगा या नहीं इस पर संशय है.
श्रीलंका के सीरीज में 1-0 से आगे होने से टीम इंडिया पर दबाव होगा. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 240 रन बनाए और जीत के लिए 241 रन दिए. भारत 42.2 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.
First Updated : Monday, 05 August 2024