युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कल होगा फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया आदेश
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि चहल की आईपीएल 2025 की व्यस्तताओं को देखते हुए मामले का निपटारा जल्द किया जाए. बता दें कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को हटाने की अपील की थी. संगति में दिक्कत" तलाक का मुख्य कारण बताया गया है.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक का मामला अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को परिवार न्यायालय को आदेश दिया है कि वह इस मामले पर 20 मार्च, गुरुवार को फैसला सुनाए. यह फैसला चहल की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की व्यस्तताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
6 महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि हटाने की अपील
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं. दोनों ने अदालत में याचिका दायर कर हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13B के तहत आवश्यक छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने की अपील की थी, जिससे वे बिना किसी देरी के तलाक प्राप्त कर सकें.
‘संगति में दिक्कत’ बनी तलाक की वजह
तलाक की अर्जी में दोनों ने ‘संगति में दिक्कत’ को अपने अलग होने की मुख्य वजह बताया है. इससे पहले, दोनों पक्ष गुजारा भत्ता (एलिमनी) के भुगतान को लेकर आपसी सहमति पर भी पहुंच चुके हैं.
चहल बने IPL के सबसे महंगे स्पिनर
इस बीच, युजवेंद्र चहल IPL 2025 में सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. क्रिकेट में उनकी व्यस्तता को देखते हुए हाईकोर्ट ने तलाक प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
परिवार न्यायालय कल करेगा अंतिम फैसला
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस माधव जामदार ने मामले की सुनवाई करते हुए परिवार न्यायालय को निर्देश दिया कि वह 20 मार्च तक इस मामले पर फैसला करे. कोर्ट ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि दोनों पहले ही लंबे समय से अलग रह रहे हैं और तलाक से जुड़ी शर्तों पर सहमति बना चुके हैं.