IPL Auction 2024 Players Price: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ी खरीदे गए हैं. इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गेंदबाज रहे और गेंदबाजों पर ही सबसे अधिक रकम भी खर्च हुई. खरीदे गए कुल खिलाड़ियों में 26 गेंदबाज, 25 ऑलराउंडर खिलाड़ी, 13 बल्लेबाज और 8 विकेटकीपर शामिल हैं.
नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क सबसे महंगे रहे, स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वहीं मिचेल स्टार्क न सिर्फ इस नीलामी बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें कि खरीदे गए कुल 26 गेंदबाजों पर 90.05 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें आधी से ज्यादा पैसे (45.25 करोड़ रुपए) मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के खाते में गए. मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में तो वहीं पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है.
वहीं कुल 25 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर 78.85 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इन खिलाड़ियों में सबसे महंगे न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल रहे. मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में शाहरुख खान पर जमकर पैसे बरसे. अनकैप्ड शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
बता दें कि इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने मिलकर महज 13 बल्लेबाजों को खरीदा, बल्लेबाजों पर कुल 44.20 करोड़ रुपए खर्च हुए. वहीं बल्लेबाजों में सबसे महंगे समीर रिजवी रहे, समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. समीर एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, घरेलू क्रिकेट में वे उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा हैं.
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कुल 8 विकेटकीपर्स पर बोली लगाई गई, विकेटकीपर्स पर कुल 13.35 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. विकेटकीपर्स में भारत के कुमार कुशाग्र सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अनकैप्ड कुशाग्र पर दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपए खर्च किए. इसके अलावा दिल्ली ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को 75 लाख रुपए में खरीदा है. First Updated : Wednesday, 20 December 2023