Brian Booth Demise: नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान, 89 साल की उम्र में हुआ निधन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पूरे क्रिकेट जगत में ब्रायन बूथ के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बता दें कि पूरे क्रिकेट जगत में ब्रायन बूथ के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि ब्रायन बूथ ने 29 बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया, इस दौरान 1965-66 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली थी। बूथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 29 टेस्ट मैचों में 42.21 की औसत से कुल 1773 रन बनाए।

ब्रायन बूथ ने दुनिया को कहा अलविदा -

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ एक मध्य क्रम के बल्लेबाज थे। बूथ ने अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। बूथ के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बूथ के दुनिया को अलविदा कहने के बाद एक बड़ा झटका लगा है।

इस कड़ी में हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने ब्रायन बूथ की काफी प्रशंसा की। निक हॉकले ने कहा कि, "ब्रायन को संपूर्ण क्रिकेट जगत और उसके बाहर बहुत सम्मान और प्रशंसा मिली और हम उनकी पत्नी जूडी और उनके परिवार एवं दोस्तों के लिए दिल से कामना करता हूं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की टेस्ट टीम की कप्तानी 50 से कम खिलाड़ियों ने की है और ब्रायन बूथ का नाम उस सूची में शामिल है, जिसमें खेल के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। बूथ का जीवन असाधारण रहा है और दुख की बात है कि हमें उनकी कमी खलेगी। क्रिकेट में बूथ का योगदान एक प्रेरणा बना हुआ है, जो कि हमेशा याद किया जाएगा।''

इसके अलवा क्रिकेट NSW के CEO ली जरमोन ने कहा कि उनका काफी शांत व्यवहार लोगों की यादों में हमेशा बना रहेगा। जर्मोन ने कहा कि, "हम ब्रायन बूथ के निधन से बहुत दुखी हैं। खेल के मैदान पर एक लीडर के रूप में ब्रायन का रिकॉर्ड इतिहास में कायम है। साथ ही ब्रायन घरेलू ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए हॉकी खेलता था, जो यह दर्शाता है कि वह एक एथलीट के रूप में वह कितना खास था।''

calender
20 May 2023, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो