BBL Final: ब्रिस्‍बेन हीट ने दूसरी बार जीता बिग बैश लीग का खिताब, फाइनल मैच में सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से हराया

BBL 13 Winner: बिग बैश लीग (BBL 13) के 13वें सीजन का खिताब ब्रिसबेन हीट ने अपने नाम कर लिया है. बुधवार 24 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से हार का स्वाद चखाया.

BBL 13 Winner: बिग बैश लीग (BBL 13) के 13वें सीजन का खिताब ब्रिसबेन हीट ने अपने नाम कर लिया है. ब्रिसबेन टीम ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया. बुधवार 24 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से हार का स्वाद चखाया. इससे पहले ब्रिस्बेन हीट ने साल 2012-13 में BBL का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद 2024 में ब्रिस्बेन हीट ने 11 सालों बाद इस खिताब को हासिल किया.

ब्रिस्बेन हीट दूसरी बार बनी BBL की विजेता -

बता दें कि ब्रिस्‍बेन हीट ने बिग बैश लीग के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. जोश ब्राउन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली. वहीं नाथन मैकस्वीनी ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन का योगदान दिया. इसके अलावा मैट रेनशॉ ने 22 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए.

इसके बाद 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 17.3 ओवर में 112 रनों पर ही ढेर हो गई. सिडनी सिक्सर्स के लिए जोश फिलिप 22 गेंदों में 23 रन और मोजेस ऑनरीकेज ने 27 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली.

आपको बता दें कि तीन बार की विजेता सिडनी सिक्सर्स का चौथी बार विजेता बनने का सपना चकनाचूर हो गया. सिडनी सिक्सर्स की टीम ने साल 2011, 2019 और 2020 में बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया था.

स्पेंसर जॉनसन की धारदार गेंदबाजी -

स्पेंसर जॉनसन ने फाइनल मुकाबले में गेंद से कहर बरपाते हुए 4 ओवर में महज 26 रन ही खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. स्पेंसर जॉनसन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.

calender
24 January 2024, 10:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो