ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड, पर्थ टेस्ट में किया कुछ ऐसा, बनें दुनिया के पहले गेंदबाज

Sports news: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में ऐसा कुछ कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर पाया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.

calender

Sports news: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के प्रदर्शन में जब निराशा छाई, तब जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी और गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया. भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद सभी बल्लेबाजों की आलोचना हो रही थी, लेकिन बुमराह के गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को जबरदस्त वापसी दिलाई और मैच का रोमांच दोगुना कर दिया.

बुमराह का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट के पहले दिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स को जल्दी आउट किया और फिर स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. स्मिथ को पहली गेंद पर आउट कर बुमराह ने वो कर दिखाया, जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर पाया था.

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. वह एकमात्र गेंदबाज बने जिन्होंने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) पर आउट किया. स्मिथ केवल दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं और इसके बाद 10 साल तक स्मिथ गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए थे. इससे पहले 2014 में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका में स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया था.

हैट्रिक नहीं लगा पाए बुमराह 

रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे बुमराह, पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हैट्रिक से चूक गए. हालांकि, उनके चार विकेट और अन्य गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को आउट कर दिया. पहले दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 था, जबकि भारत ने 150 रन बनाए  First Updated : Saturday, 23 November 2024