IPL 2025 में बुमराह की वापसी! मुंबई इंडियंस की बढ़ी उम्मीदें, RCB के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस

IPL 2025: आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार वापसी हुई है. उन्होंने 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम को जॉइन कर लिया है. 7 अप्रैल को मुंबई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है, लेकिन बुमराह के खेलने को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. चोट से उबरने के बाद बुमराह रिहैब पर थे और अब टीम से जुड़ने की खबर से फैंस में उत्साह है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं. 6 अप्रैल को उन्होंने मुंबई इंडियंस का कैंप जॉइन किया और अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या वो 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.

बैक इंजरी के चलते लंबे समय से मैदान से दूर चल रहे बुमराह की वापसी न सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी किसी उत्सव से कम नहीं है. उनकी मौजूदगी से मुंबई का बॉलिंग अटैक और भी खतरनाक हो जाएगा.

बुमराह ने जॉइन की मुंबई इंडियंस की टीम

जसप्रीत बुमराह ने 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री ली. इससे पहले वह बैक सर्जरी के बाद BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे. वहां से लगातार रिपोर्ट्स आ रही थीं कि उनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन अब जब उन्होंने टीम को जॉइन कर लिया है, तो फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही वो मैदान में भी दिखेंगे.

RCB के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? सस्पेंस बरकरार

7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है. हालांकि, बुमराह इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतारा जा सकता है.

मुंबई इंडियंस की रीढ़ हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह 2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अब तक फ्रेंचाइज़ी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट चटकाए हैं. IPL 2023 में वो अपनी पीठ की चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. बुमराह को IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनकी अहमियत को दर्शाता है.

सिडनी टेस्ट में लगी थी गंभीर चोट

4 जनवरी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को गंभीर चोट लगी थी. इस चोट के चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे, और IPL 2025 के शुरुआती मुकाबलों में भी नहीं खेल सके.

मुंबई इंडियंस की मौजूदा स्थिति

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. ऐसे में बुमराह की वापसी टीम को नई ऊर्जा देने का काम कर सकती है.

Topics

calender
06 April 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag