पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ज़का अशरफ भारत के साथ अपने क्रिकेट के संबंध को सुधारना चाहते हैं, और इसके लिए वह बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं.
ज़का अशरफ को बीसीसीआई की ओर से वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए आमंत्रित किया गया है. पीसीबी अध्यक्ष गुरुवार की रात को भारत के लिए रवाना होने वाला है.
पीसीबी के मुखिया ने बुधवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह से हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए बताया कि, हम दोनों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे हम दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और बढ़ा सकते हैं.
अब देखना होगा कि पीसीबी अध्यक्ष का भारत आना, और भारत आकर जय शाह से भारत-पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट संबंधों को बेहतर करने की चर्चा का कोई सकारात्मक परिणाम निकलेगा या नहीं.
बहरहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है.
दोनों टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर मैदान पर उतरने जा रही है.
पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को मात दी तो वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप की बेहतरीन शुरुआत की है.