विराट-रोहित की जगह ले सकते हैं साई सुदर्शन? युवा बल्लेबाज ने दिखाया अपना दम!

विराट कोहली और रोहित शर्मा दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका बैटिंग औसत टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे खराब रहा है. इस बार दोनों ही क्रिकेटर के बल्ले में दम नहीं दिखा जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि वे टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. इस बीच बड़ा सवाल यह है कि अगर ये दोनों दिग्गज बैटर बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है? तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह को भर पाना आसान नहीं है. ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज भारतीय टेस्ट क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं. हालांकि, साल 2024 में इनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. टेस्ट में विराट कोहली का औसत 24.90 और रोहित शर्मा का औसत 30.36 रहा, जो उनकी काबिलियत से कम है.

इस प्रदर्शन के चलते सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारतीय टीम को नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन एक मजबूत विकल्प के तौर पर नजर आ रहे हैं.

कौन हैं साई सुदर्शन?

23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और शानदार खेल से भारत ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में साईं ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में शानदार शतक ठोककर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने 200 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 9 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने उनकी मानसिक और शारीरिक मजबूती का प्रमाण दिया है.

ऑस्ट्रेलिया में किया धमाका, इंग्लैंड में भी दिखाया दम

साई सुदर्शन का खेल केवल भारतीय मैदानों तक सीमित नहीं है. उन्होंने इस साल इंग्लैंड में सारे टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया और 105 रन की पारी खेली. इसके अलावा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली में 213 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. चाहे ऑस्ट्रेलिया हो, इंग्लैंड हो, या भारत—साई हर तरह की पिच और माहौल में ढलने की क्षमता रखते हैं.

क्या साईं सुदर्शन टीम इंडिया का बैकअप प्लान हो सकते हैं?

भारतीय टीम के लिए विराट और रोहित का योगदान अतुलनीय है. उनकी जगह को पूरी तरह से भर पाना मुश्किल है, लेकिन साई सुदर्शन के प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के पास एक बेहतरीन बैकअप प्लान है. अगर कभी जरूरत पड़ी, तो साई सुदर्शन भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

calender
02 November 2024, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो