यशस्वी जायसवाल से नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा, होटल में ही छोड़कर एयरपोर्ट हुए रवाना
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के खेमे से बड़ी खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल को होटल में ही छोड़कर चली गई. कप्तान रोहित शर्मा उनसे नाराज थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया बुधवार को एडिलेड से रवाना हुई. सीरीज में दोनों टीमें अभी एक-एक से बराबरी पर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से भारतीय टीम अगला टेस्ट जीतकर ना केवल सीरीज में दोबारा बढ़त प्राप्त करना चाहेगी बल्कि WTC फाइनल की उम्मीदों को भी बरकरार रखना चाहेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल से नाराज बताया जा रहा है. इसकी वजह यशस्वी जायसवाल की एक गलती रही जिसकी वजह से उन्हें टीम होटल में ही छोड़ दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल टीम बस में बैठने के लिए समय से नहीं पहुंचे और इस खिलाड़ी को वहीं छोड़ दिया गया. यशस्वी जब बस तक पहुंचे तो टीम बस जा चुकी थी.
जायसवाल कार से पहुंचे एयरपोर्ट
यशस्वी जायसवाल को जब टीम बस होटल में ही छोड़कर चली गई तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कार का सहारा लिया. वो कार से एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उन्होंने टीम के साथ ही एडिलेड से ब्रिसबेन की उड़ान भरी. यशस्वी जायसवाल की इस लेट लतीफी से कप्तान रोहित शर्मा नाराज थे. यशस्वी को सुबह 8.30 बजे टीम बस में पहुंचना था लेकिन उन्हें देरी हो गई.
रोहित ने जायसवाल को छोड़ने के लिए कहा!
ऑस्ट्रेलिया से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने ही जायसवाल को होटल में ही छोड़ने के लिए कहा. दरअसल टीम इंडिया की ब्रिसबेन की फ्लाइट सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर थी. सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर टीम के खिलाड़ी टीम बस में बैठना शुरू हुए. 8.30 बजे तक टीम बस को एयरपोर्ट के लिए निकलना था लेकिन जायसवाल टाइम पर नहीं पहुंचे.
सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी
यशस्वी जायसवाल ने अपनी लेटलतीफी से सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के स्टाफ को ही नहीं, बल्कि क्रिकेट फैंस को भी नाराज कर दिया हैं.विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए ‘एक्स’ पर एक क्रिकेट फैंस ने यशस्वी जायसवाल की जमकर खिचाई की है. फैंस ने लिखा, ‘पैसा आ गया, करोड़ों का घर आ गया, अब कांबली की तरह बर्बाद मत हो जाना’.