तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी देख बीच स्टेडियम रोने लगे सूर्यकुमार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ऐसा कमाल किया कि उनके कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्या को डगआउट में इमोशनल होते देखा जा सकता है.
भारतीय क्रिकेट टीम के जांबाज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ऐसा कमाल किया कि उनके कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंखों में खुशी के आंसू छलक आए.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में सूर्या को डगआउट में इमोशनल होते देखा गया, जब तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 255.32 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि कप्तान के फैसले को भी सही साबित किया.
सूर्य ने दिया तिलक को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका
इससे पहले, दूसरे टी20 मैच के बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव से खास मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वह टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहते हैं. तिलक ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका मांगा, और सूर्य ने उनके उत्साह को देखते हुए यह मौका दे दिया. तिलक ने कप्तान के भरोसे का सम्मान करते हुए लगातार दो मैचों में शतक जड़ दिए, जिससे उनकी शानदार फॉर्म की झलक मिली.
दोनों मैचों में जड़े दो शतक
तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलते हुए पिछले दो मैचों में दो शतक बना चुके हैं. इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले संजू सैमसन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले तिलक और संजू अब दुनिया के इकलौते दो खिलाड़ी बन गए हैं.
किसी भी कप्तान के लिए सबसे अच्छा पल दो-दो सेंचुरी 💯
— Iqra Hasan (Parody) (@IqraMunawwar_FC) November 15, 2024
सुर्याकुमार की खुशी पता चल रहा है।
#INDvSA #SanjuSamson #tilakvarma #Surya pic.twitter.com/XKlxRYgQtj
खुशी में छलक आए सूर्या के आंसू
मैच के दौरान जब तिलक और संजू पवेलियन लौट रहे थे, तो टीम के बाकी सदस्य तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उन्हें इस बात का गर्व महसूस हुआ कि उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को मौका देकर अपनी क्षमता दिखाने का मंच दिया, और तिलक ने उस मौके को पूरी तरह भुनाया.
इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल तिलक की काबिलियत साबित की है, बल्कि यह भी दिखाया है कि टीम में युवा खिलाड़ियों को समर्थन और मौका देकर ही उन्हें निखारा जा सकता है.