CEAT Award Show: शुभमन गिल वनडे तो केन विलियमसन बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

CEAT Award Show: CEAT टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नाम के नाम की घोषणा कर दी गई है. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

CEAT Award Show, Cricketer Of The Year: CEAT टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नाम के नाम की घोषणा कर दी गई है. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. दरअसल केन विलियमसन के लिए पिछला साल बेहद शानदार रहा. खासतौर पर इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में खूब रन बनाए.

बहरहाल अब विलियमसन को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया. वहीं भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया. जबकि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या ने बेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम किया.

इन खिलाड़ियों ने जीता अवार्ड -

बता दें कि सोमवार 21 अगस्त शाम मुंबई के एस्टोर बॉलरूम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान क्रिकेट जगत के कई मशहूर चेहरे नजर आए. वहीं शुभमन गिल, केन विलियमसन और प्रभाथ जयसूर्या को बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. केन विलियमसन को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का अवार्ड मिला. 

वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या ने अपनी विकेट निकालने की काबिलियत से हर किसी को बेहद प्रभावित किया है. खासकर टेस्ट मैचों में प्रभाथ जयसूर्या का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

केन विलियमसन का क्रिकेट करियर -

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 94 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन 94 टेस्ट मुकाबलों में केन विलियमसन ने 54.89 की औसत और 51.47 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. टेस्ट मुकाबलों में केन विलियमसन का सर्वोच्च स्कोर 251 रन है.

टेस्ट मुकाबलों में केन विलियमसन के बल्ले से 28 शतक निकले हैं. जबकि विलियमसन ने 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही टेस्ट प्रारूप में 6 दोहरे शतक केन विलियमसन ने जड़े हैं.

calender
21 August 2023, 11:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो