शतक भी, शून्य भी! हसन नवाज का अजीबोगरीब प्रदर्शन ने बना दिया नया रिकॉर्ड!

पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अनोखा रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने तीन बार जीरो पर आउट होकर एक अनचाहा पाकिस्तानी रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि, इसी सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (44 गेंदों में 105 रन) भी जड़ा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. उन्होंने न सिर्फ तीन बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, बल्कि इसी सीरीज में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक भी ठोक दिया. उनके प्रदर्शन को देखकर कोई भी हैरान रह सकता है. जहां एक ओर 45 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी है, वहीं बाकी चार पारियों में कुल सिर्फ 1 रन बनाएं हैं.

न्यूजीलैंड दौरे पर हसन नवाज को बाबर आजम की जगह टी20 टीम में शामिल किया गया था. लेकिन, डेब्यू सीरीज में ही वो एक नेगेटिव रिकॉर्ड बना बैठे. टी20 इंटरनेशनल की अपनी पहली 5 पारियों में 3 बार डक पर आउट होने वाले वो पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने शाहजैब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया. हालांकि, इन सबके बावजूद वो सीरीज में पाकिस्तान के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

हसन नवाज ने बनाया अनचाहा पाकिस्तानी रिकॉर्ड

हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3 बार डक पर आउट होकर पाकिस्तान के लिए एक नया रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले, शाहजैब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान ने दो-दो बार टी20 सीरीज में शून्य का स्वाद चखा था. लेकिन, किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 5 मैचों की सीरीज में 3 बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा कारनामा नहीं किया था.

कब-कब जीरो पर आउट हुए हसन नवाज?

पहला टी20: डेब्यू मैच में ही हसन नवाज 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हुए.

दूसरा टी20: इस मैच में उन्होंने 3 गेंदें खेलीं और फिर जीरो पर आउट हो गए.

पांचवां टी20: सीरीज के आखिरी मैच में भी 4 गेंदों पर खाता नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए.

पाकिस्तान का सबसे तेज शतक

हसन नवाज के करियर में यह टी20 सीरीज बेहद अजीबोगरीब रही. एक ओर जहां उन्होंने तीन बार शून्य पर आउट होकर फैंस को निराश किया, वहीं 44 गेंदों में शतक ठोककर पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 49 गेंदों में टी20 शतक जड़ा था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हसन नवाज का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ हसन नवाज  ने 5 मैच खेले. जिसमें उ्नहोंने 5 पारियों में 106 रन बनाएं. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 105 रन की थी जो उन्होंने 5 गेंदों में खेले थे. वहीं डक 3 बार हुए. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 3 बार शून्य पर आउट होने के बाद भी हसन नवाज सीरीज में पाकिस्तान के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजी बेहद अनिश्चित नजर आई. हसन नवाज की ही तरह पूरी टीम कंसिस्टेंसी नहीं दिखा पाई. बाबर आजम की गैरमौजूदगी में नए बल्लेबाजों को मौका दिया गया, लेकिन वे इसे भुना नहीं सके. अब क्या हसन नवाज को भविष्य में और मौके मिलेंगे या उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाएगा? ये तो आने वाले समय ही बताएंगे.

calender
26 March 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो