score Card

IPL 2025: लगातार हारों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स में घबराहट नहीं, सीईओ काशी विश्वनाथन ने जताया भरोसा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. 10 टीमों की अंक तालिका में सीएसके फिलहाल सबसे नीचे है, जहां उसने आठ मुकाबलों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है. हालांकि, टीम के इस कमजोर प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइज़ी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने स्पष्ट किया है कि संगठन के भीतर किसी भी तरह की घबराहट की कोई जगह नहीं है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. टीम ने अपने पहले आठ मुकाबलों में से केवल दो में ही जीत दर्ज की है, जबकि बाकी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब तक सीएसके सिर्फ मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सफल हो पाई है.

काशी विश्वनाथन ने किया स्पष्ट

हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच फ्रेंचाइज़ी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने स्पष्ट किया है कि प्रबंधन किसी भी तरह की घबराहट महसूस नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम लगातार सुधार की कोशिश में हैं. हमने कभी भी टीम पर दबाव नहीं डाला क्योंकि यह हमारे काम करने के तरीके का हिस्सा नहीं है.

पांच मुकाबलों में हार 

सीजन की शुरुआत सीएसके ने मुंबई के खिलाफ जीत से की थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार पांच मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी, जिनमें घरेलू मैदान पर मिली तीन हारें भी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान फिर से संभाली, लेकिन अब तक टीम उनके नेतृत्व में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल 

सीईओ से जब धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं करता. टीम को एकजुट होकर बेहतर खेल दिखाना होगा. धोनी टीम के हित में फैसले लेंगे और बतौर प्रबंधन हमारा काम खिलाड़ियों को समर्थन देना है, आलोचना करना नहीं. 

चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं, लेकिन इसके लिए टीम को अब अपने बचे हुए सभी छह मुकाबले जीतने होंगे. यदि सीएसके ऐसा कर पाती है, तो वह 16 अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बना सकती है.

Topics

calender
23 April 2025, 05:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag