India VS Pakistan मैच से पहले बाबर आजम ने छोड़ी प्रैक्टिस, क्या नहीं खेलेंगे बड़ा मुकाबला?
India VS Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बाबर आजम की प्रैक्टिस से गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस अहम मैच से पहले बाबर का अभ्यास न करना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच सवाल खड़े कर रहा है. क्या वह फिटनेस कारणों से बाहर हैं, या यह सिर्फ एक रणनीतिक ब्रेक है?

India VS Pakistan: भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने अभ्यास किया, लेकिन बाबर आजम इस सत्र में शामिल नहीं हुए. उनके इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चाओं को जन्म दे दिया है. क्या बाबर आजम इस बड़े मुकाबले में खेलेंगे, या फिर उनकी गैरमौजूदगी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन सकती है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले बाबर आज़म का अभ्यास ना करना टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे. आखिरी प्रैक्टिस सत्र में उनकी गैरहाजिरी ने उनके खेलने को लेकर संदेह खड़ा कर दिया है. आखिर बाबर आज़म को क्या हुआ? क्या वे इस मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे? इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर समेत कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय दी है.
बाबर की गैरमौजूदगी पर सवाल
भारत के खिलाफ यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है, क्योंकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में टीम के सबसे अहम बल्लेबाज का अभ्यास से दूर रहना चर्चा का विषय बन गया है. बाबर की गैरमौजूदगी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वे चोटिल तो नहीं हैं, या फिर किसी रणनीतिक कारण से उन्होंने अभ्यास से ब्रेक लिया है?
मोहम्मद आमिर ने बताया सही फैसला
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के अभ्यास ना करने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, "कभी-कभी मानसिक रूप से ब्रेक लेना जरूरी होता है. मुकाबले से पहले ज्यादा सोचना नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए शरीर को आराम देना बेहतर होता है." उन्होंने यह बात जियो टीवी के शो 'हसना मना है' में कही.
इंग्लैंड का उदाहरण देकर बचाव की कोशिश?
शो में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने बाबर आज़म के फैसले को सही ठहराने के लिए इंग्लैंड का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की टीम ने पूरे भारतीय दौरे के दौरान अभ्यास नहीं किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हो सकता है कि बाबर आजम भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हों और मुकाबले के लिए मानसिक रूप से तैयार हो रहे हों."
अहमद शहजाद ने भी किया समर्थन, लेकिन...
शो में शामिल पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी कहा कि कभी-कभी प्रैक्टिस से ब्रेक लेना जरूरी होता है. उन्होंने कहा, "हर बार प्रैक्टिस करने से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं होता, कभी-कभी क्रिकेट से भी दूरी बनानी पड़ती है." हालांकि, उनकी बातों से यह भी झलक रहा था कि वह बाबर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे थे.
कोहली कर रहे तैयारी, बाबर ने लिया ब्रेक!
भारत-पाकिस्तान का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिए भी अहम है, क्योंकि जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में जहां विराट कोहली मैच से पहले 90 मिनट तक नेट्स पर जमकर अभ्यास करते दिखे, वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने खुद को अभ्यास से दूर रखा. इस फैसले का असर मैच के नतीजे पर कितना पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.