Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, क्या बारिश बिगाड़ेगी मजा? जानिए दुबई का मौसम

India vs Pakistan Dubai Weather: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट फैंस को सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मैच टूर्नामेंट के ग्रुप ए का सबसे अहम मुकाबला साबित हो सकता है, लेकिन क्या मौसम खेल बिगाड़ सकता है? आइए जानते हैं दुबई के मौसम का हाल.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India vs Pakistan Dubai Weather: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का सामना मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से होगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट के ग्रुप ए चरण में यह अहम मैच खेलेंगी, जिससे नॉकआउट में जगह बनाने की तस्वीर भी साफ होगी.

मौसम को लेकर फैंस में चिंता बनी हुई थी, लेकिन राहत की बात यह है कि दुबई में इस महामुकाबले के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, केवल 1% बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे मैच के सुचारू रूप से संपन्न होने की उम्मीद है.

कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

रविवार को दुबई का मौसम गर्म और शुष्क रहेगा. दिन के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शाम होते-होते यह गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. हालांकि, हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इससे खेल पर किसी प्रकार का प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है.

क्या पाकिस्तान बना पाएगा वापसी?

भारतीय टीम इस मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी हुई होगी, क्योंकि उसने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू किया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उस पर जबरदस्त दबाव है. अगर पाकिस्तान इस मैच में हारता है, तो उसके लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा.

भारत का पलड़ा भारी

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में दिख रही है. कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बाद इस मैच में बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे, जबकि शुभमन गिल की बेहतरीन फॉर्म ने टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत कर दिया है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का जलवा बरकरार है.

पाकिस्तान दबाव में

दूसरी तरफ, पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करने की जरूरत है. उनकी तेज़ गेंदबाजी तिकड़ी—शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ—को दमदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं, कप्तान बाबर आज़म को भी अपनी धीमी बल्लेबाजी शैली से बाहर निकलकर आक्रामक रुख अपनाना होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी 90 गेंदों में 64 रन की पारी सवालों के घेरे में आ गई थी.

calender
23 February 2025, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag