Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से इतने दिनों के लिए बाहर हो सकते हैं बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जसप्रीत बुमराह की कमर की इंजरी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है जो फैंस को निराश करने वाली है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जा रही है. भारत ने टूर्नामेंट को लेकर अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है लेकिन अब तक टीम इंडिया की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती ही जा रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और अब खबर सामने आ रही है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट होना मुश्किल लग रहा है. यही वजह है कि टीम इंडिया ने टीम का ऐलान करने के लिए ICC से कुछ दिनों को मोहलत मांगी है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की कमर की इंजरी ठीक होने में कुछ समय लग सकता है. ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं. बुमराह ने पीठ में ऐंठन की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया था. वह फिलहाल रिकवर हो रहे हैं और अपने रिहैबिलिटेशन के लिए जल्द ही बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) को रिपोर्ट करेंगे.

एनसीए को रिपोर्ट करेंगे बुमराह

टीम इंडिया के एक करीबी सूत्र ने कहा, चूंकि बुमराह चोटिल हैं और अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे, इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. जहां तक ​​चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनके चयन का सवाल है, इस बारे में बहुत निश्चितता नहीं है. उनकी फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ता ही इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे.

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना है. इस टूर्नामेंट में आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप 8 टीमें खेलती हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की घोषणा 11 जनवरी को कर दी गई है. मुंबई में टीम चयन के लिए हुई बैठक में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में अपडेट दिया गया है. हालांकि, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा करने की समय सीमा 12 जनवरी है, लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से इसे बढ़ाने की मांग की है.

टीम के ऐलान में इसलिए हो रही देरी

चयनकर्ता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या उन्हें 15 सदस्यीय टीम में बुमराह का नाम शामिल करना चाहिए या उन्हें टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखना चाहिए. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घोषित दीम में बदलाव करने की डेडलाइन 12 फरवरी है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए आईसीसी को एक अस्थायी टीम की सूची सौंपेगी. इससे चयनकर्ताओं को टूर्नामेंट के करीब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर रखने का समय मिल जाएगा और अगर एनसीए से उन्हें ग्रीन सिग्नल मिलता है, तो बीसीसीआई अस्थायी टीम में बदलाव करके बुमराह को एंट्री दे सकती है.

calender
12 January 2025, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो