IPL 2025 Reschedule: आईपीएल से पहले बड़ी खबर, शेड्यूल में बदलाव, कोलकाता में...
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. इस सीजन का उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. वहीं इस सीजन शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव हुआ है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन शुरू होने में 2 दिन बाकि हैं. इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच ईडन गार्डन्स में होगा.
आईपीएल शेड्यूल में एक महत्वपूर्ण बदलाव
इसी बीच आईपीएल शेड्यूल में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. पहले 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होना था. लेकिन अब सुरक्षा कारणों की वजह से यह मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है. यह एक बड़ा बदलाव है, जो निश्चित रूप से क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनेगा.
65 दिनों में 74 मुकाबले खेले जाएंगे
आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 65 दिनों के दौरान कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से अंतिम मैच 25 मई को कोलकाता में होगा. इन मैचों का आयोजन भारत के 13 विभिन्न वेन्यू पर होगा. इस बार कुल 62 मैच शाम के समय खेले जाएंगे, जबकि 12 मैच दोपहर में होंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे से शुरू होंगे. शाम के मैच 7:30 बजे से प्रारंभ होंगे.
इस सीजन में 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे, जो शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे. डबल हेडर का मतलब होता है एक दिन में दो मुकाबले, जिससे दर्शकों को एक दिन में रोमांच का डबल डोज मिलता है. आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच के अगले दिन यानी रविवार को पहला डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा.