CSK vs MI: चेपॉक में रचिन का जलवा, चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से दी मात

IPL 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते 155 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स से 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए, जिन्होंने नाबाद 65 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 53 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट 

रवींद्र ने पारी की शुरुआत में राहुल त्रिपाठी के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन त्रिपाठी केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र ने गायकवाड़ के साथ मिलकर 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए. दीपक हुड्डा, सैम कर्रन और रवींद्र जडेजा भी जल्दी आउट हो गए, लेकिन रवींद्र ने छोर पर डटे रहते हुए चेन्नई को जीत दिलाई. उन्होंने एक शानदार छक्का मारकर मैच को समाप्त किया.

नूर अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को आउट किया. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया. 

मुंबई इंडियंस के लिए चाइनामैन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने डेब्यू करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें गायकवाड़ का विकेट सबसे अहम था. इस जीत के साथ चेन्नई ने पिछले 7 मैचों में मुंबई इंडियंस पर छठी जीत हासिल की.

Topics

calender
23 March 2025, 11:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो