ICC ट्रॉफी के सवाल पर बड़ी बात कह गए कोच राहुल द्रविड़, हम प्रेशर फील नहीं करते...

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने ICC ट्रॉफी के सूखे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप पर हम ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर नहीं लेते हैं।

calender

भारतीय टीम को ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो चुके हैं। भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में तो पहुंची है, लेकिन पिछले दस साल से खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा है। हालांकि बुधवार 7 जून से ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को जीतकर यह सूखा खत्म करने का भारतीय टीम के पास सुनहरा अवसर होगा। इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ICC ट्रॉफी के लंबे इंतजार को लेकर प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ से सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब दिया।

ICC ट्रॉफी को लेकर बोले द्रविड़ -

राहुल द्रविड़ ने पत्रकारवार्ता में ICC ट्रॉफी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, "नहीं, बिल्कुल भी नहीं। मेरा मतलब है कि हम ICC ट्रॉफी जीतने को लेकर किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं लेते हैं। जाहिर तौर पर अगर हम ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, तो हमें बेहद अच्छा लगेगा। हालांकि, जब आप अन्य चीजों को भी देखते हैं, तब आपको समझ आता है कि यह दो साल की मेहनत का फल है।"

प्रमुख कोच ने आगे कहा कि, "यहां तक पहुंचने के लिए आपको काफी सफलता हासिल करनी पड़ती है। ऐसे में इससे आप काफी कुछ पॉजिटिव (सकारात्मक) चीजें ले सकते हैं कि आप टेबल में कहां पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना या फिर यहां पर सीरीज को ड्रॉ कराना, बीते पांच साल से छह साल में यह टीम दुनिया में जहां भी खेली है, उन्होंने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी। मुझे लगता है कि यह वो चीजें हैं, जो कभी भी इस कारण से चेंज नहीं होगी कि आपने ICC ट्रॉफी जीती है या नहीं। असल में यह बड़ी पिक्चर है।"

रहाणे की वापसी पर बोले द्रविड़ -

रहाणे की वापसी को लेकर प्रमुख कोच ने कहा कि, "पहली बात रहाणे का टीम में होना हमारे लिए काफी अच्छी बात है। हमारी टीम में कुछ इंजरी हुई, जिसकी वजह से उनको टीम में वापस आने का मौका मिला। रहाणे जैसा क्वालिटी वाला खिलाड़ी टीम में होना हमारे लिए अच्छी बात है। जाहिर तौर पर रहाणे अपने साथ काफी अनुभव लेकर आते हैं। वह विदेशी सरजमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। यहां तक कि इंग्लैंड में भी रहाणे ने कुछ लाजवाब पारियां खेली हैं।"

रहाणे को राहुल द्रविड़ का खास सुझाव -

राहुल द्रविड़ ने अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि, "रहाणे अपनी पर्सनालिटी को भी टीम में लेकर आते हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीम को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनसे फिर से चाहता हूं कि वह सिर्फ एक मैच वाली अप्रोच ना लें। कभी-कभी आप टीम से बाहर होते हैं और उसके बाद वापसी करते हुए तब तक खेलते हैं जब तक आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आपको सिर्फ एक मैच ही मिलेगा ऐसा किसी पत्थर पर नहीं लिखा है और ना ही ऐसा कोई नियम है।" First Updated : Tuesday, 06 June 2023