score Card

ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच मुकाबला, जानिए नियम

क्रिकेट को अब आधिकारिक रूप से ओलंपिक में शामिल किया गया है. इसके साथ ही 128 वर्षों बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है. 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट भी खेला जाएगा, जहां पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की चर्चाएँ लंबे समय से चल रही थीं. अब आखिरकार इसे 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में आधिकारिक रूप से शामिल करने की मंजूरी मिल गई है. 128 वर्षों बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी, क्योंकि अंतिम बार 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था. अब 2028 में क्रिकेट को फिर से ओलंपिक में जगह मिलेगी. 

 हर टीम में 15 सदस्य 

ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें T20 फॉर्मेट में भाग लेंगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में कुल 12 पूर्ण सदस्य देश हैं, जबकि 94 एसोसिएट देश भी शामिल हैं. IOC ने दोनों वर्गों के लिए 90-90 एथलीट्स का कोटा निर्धारित किया है. यानी हर टीम में 15 सदस्य हो सकते हैं. ओलंपिक के लिए ICC ने क्रिकेट की गुणवत्ता को सर्वोत्तम बनाए रखने की बात की है, जिसके चलते उन्होंने दुनिया की शीर्ष 6-6 टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है.

क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं

क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, मेज़बान देश अमेरिका को सीधे एंट्री मिल सकती है. बाकी 5 स्थानों के लिए ICC की रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन किया जा सकता है. 2028 का ओलंपिक और भी खास होगा, क्योंकि इसमें कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो कि पेरिस ओलंपिक में 329 मेडल इवेंट्स से अधिक हैं. क्रिकेट की वापसी ने इसे और भी रोमांचक बना दिया है.

calender
10 April 2025, 03:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag