AFG vs SL: पुणे में होंगी अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने, जानें पिच से लेकर प्लेइंग इलेवन का हाल

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला पुणे में खेला जाना है, इस विश्व कप में यहां पर यह दूसरा मुकाबला है.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: वनडे विश्व कप के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तन और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन ठीक ही रहा है. अफगान टीम ने इस मेगा टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीता था. वहीं, श्रीलंकाई टीम भी दो मैच में जीत और तीन में हारी है. 

पुणे की पिच पर होता है बल्लेबाजों का बोलबाला 

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला पुणे में खेला जाना है, इस विश्व कप में यहां पर यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले यहां पर भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था. जहां पर भारत ने लक्ष्य का पीछे करते हुए शानदार तरीके से मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती हुई दिखाई दे रही है. यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती है. जमकर चौके और छक्के लगते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. एमीसीए की पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा खास मदद नहीं देती है. लेकिन नई गेंद से फास्ट बॉलर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. अभी तक पिछले आठ वनडे मुकबाले हुए हैं और आठ बार 300 से ज्यादा मुकाबले हुए हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (C & WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका. 

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (C), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (WK), मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और नूर अहमद. 

calender
30 October 2023, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो